Vivo
भारत में चल रहे स्मार्ट फोन की पुरानी और भरोसे मंद कंपनी है। इसके साथ ही Vivo अपने हर वेरिएंट में बेहतरीन camera परफॉर्मेंस और काफी तगड़ी फीचर्स के साथ लाता है।
दोस्तों इस बार भी Vivo लेके आ गया अपना new smartphone Vivo x300 pro जो आपके लिए हो सकती है काफी खास इसके साथ इसमें 200 MP camera परफॉर्मेंस के साथ आपकी फोटो काफी तगड़ी निकालने वाली है।
Vivo x300 pro processor Performance:
Vivo x300 pro के इस मोबाइल में आपको MediaTek Dimensity 9500 chipset का processor देखने को मिल जाएगा जो जिससे आपको Gaming करने में काफी ज्यादा अच्छा अनुभव मिलेगा क्योंकि इस Chipset के साथ Gaming को यह बिना अटके या हैंग किए आसानी से खेल सकते है जिससे इस मोबाइल काफी ज्यादा स्मूथ चलती है।
MediaTek Dimensity 9500 का Chipset होने की वजह से इसकी बैटरी भी काफी धीरे-धीरे खतम करता है जिससे बैटरी काफी लंबे समय तक चलती है। इसके साथ ही यह मोबाइल की 4K क्वालिटी की वीडियो को भी सपोर्ट करता है।
इस प्रोसेसर की सबसे अच्छी बात यह है कि यह मल्टीटास्किंग कामों के लिए सबसे बेहतर मानी जाती है जो एक साथ बहुत सारे एप्लिकेशन में काम करने में मदद करता है।
Updates और Version:
दोस्तों vivo x300 5g में आपको Android 15 का Operating System देखने को मिल जाएगा जिसका UI Funtouch OS के साथ होगा। और बात करे इसकी अपडेट्स की तो इसमें 3 सालों का OS updates और 5 सालों का security updates मिलने वाला है।
Launching ceremony date:
दोस्तों सबसे पहले आपको यह बता दे कि Vivo x300 pro आपने मोबाइल china में 13 October 2025 को launch हो गई है। इसके साथ ही यह Vivo x300 pro मोबाइल 8 GB Ram तथा 128 GB internal storage के साथ होने वाली है।
Display और Quality:
Vivo x300 pro 5g में आपको 6.78 inches के साथ full amoled display के साथ आ रहा है जो दिखने में काफी ज्यादा Premium और Classy Feel कराती है। इसके साथ ही अगर बात करे इसकी ब्राइटनेस की तो यह 4500 nits का peak brightness और FHD+ display के साथ देखने को मिल जाएगा।
इसकी साथ ही vivo x300 pro में 120 Hz refresh rate के साथ आ रहा है और यह MediaTek Dimensity 9500 Chipset के साथ आने वाली है जिसकी वजह से इसकी स्क्रीन काफी ज्यादा smooth हो जाती है और high refresh rate होने के वजह से इसमें बहुत से मोबाइल में लैगिंग की समस्या देखने को मिलती है पर vivo x300 pro में high speed refresh rate होने के बाद भी काफी ज्यादा स्क्रीन टच काम करता है।
बात करे इसके bezzels की तो यह punch hole bezzel less display के साथ होगा जिससे मोबाइल की फुल स्क्रीन होने वाली है जिससे आपको मूवी देखने में अच्छा अनुभव मिल सकता है।
Camera Performance:
Vivo mobile पहले से ही अपने बेहतरीन Camera Performance के नाम से काफी अच्छी मानी जाती है तो इसी को बरकरार रखते हुए vivo ने अपने इस वेरिएंट vivo x300 pro 5g में rear camera 200 MP wide angle lens के साथ आ रहा है जिससे आपकी फोटो रात में भी काफी अच्छी और Clean निकल के आने वाली है इसके साथ ही इसमें 50 MP का ultra wide angle lens देखने को मिलेगी जो काफी अच्छी फोटो को निकल कर देती है। और इसके साथ ही इसमें 50 MP का telephoto के लिए सबसे बेहतरीन camera भी देखने को मिलता है। जिससे इस मोबाइल में 300 MP का camera setup देखने को मिल जाता हैं।
अगर बात करे इसकी front camera परफॉर्मेंस की तो 50 MP with wide angle के साथ मिलने वाली है जो आपके selfie को next लेवल निकाल के देती है और आपके selfie में चार चांद लगा देगा।
Battery Capacity:
Vivo के इस वेरिएंट vivo x300 pro में आपको 6500 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है जो काफी लंबे समय तक आसानी से चलती है। इसके साथ ही इस मोबाइल में ज्यादा battery backup के साथ यह Gaming में काफी तगड़ी performance देती जिससे इसमें लंबे समय तक गेम को खेला जा सकता है, बिना किसी charging की रुकावट के।
इसके साथ ही यह quick charging (120W का flash charger) भी सपोर्ट करता है जिससे यह मोबाइल 10 से 15 मिनट में 70% चार्जिंग कर देता है।
Storage Capacity:
Vivo के इस वेरिएंट Vivo x300 pro में आपको 12 GB Ram तथा 256 GB का internal storage देखने को मिल जाएगा, और इसके साथ ही इसके दूसरे वेरिएंट में 16 GB Ram तथा 512 GB का high storage capacity भी देखने को मिलता है और इसके वजह से ये इस मोबाइल को भारी 256 GB का high storage होने की वजह से आप अपनी बहुत सारी यादगार फोटो या वीडियो को आसानी से संजो के रख सकते है।
इसमें आपको expandable storage और expandable storage type देखने को नहीं मिलेगा, और ना ही इसमें dedicated micro SD card slots देखने को मिलेगा।
Features:
इसमें On screen fingurprint sensor देखने को मिला जाता है।
बात करे इसमें water प्रोटेक्शन की तो यह मोबाइल IP68 और IP69 की water resistant के साथ देखने को मिलेगा साथ ही यह dust proof भी होने वाला है। इसके साथ ही vivo के इस वेरिएंट vivo x300 pro 5g में आपको underwater touch का भी विकल्प देखने को मिलने वाला है। इसमें audio jack type C दिया गया है। इसके साथ ही यह camera sensors को भी काफी हद तक protect करता है।
Price और launch date:
Vivo का यह मोबाइल कल यानी 13 अक्टूबर 2025 को लांच हुआ है जिसकी कीमत की बात करे तो यह मोबाइल CNY 5,299 (approx. Rs 65,900) के लिए, 12GB + 256GB मॉडल और पैमाने तक CNY 6,699 (approx. Rs 83,300) के लिए और 1TB configuration. एक विशेष उपग्रह संचार संस्करण की कीमत है CNY 8,299 (approx. Rs 1,03,200) तक रखी गई है।