Mahindra Thar की 1 जनरेशन 2010 से लेकर 2020 तक है जो एक बेहद ही मजबूत संस्पेंशन के साथ आता है इसके साथ ही Mahindra Thar off roading के मामले सबसे अच्छा माना जाता है जो लोगों को अभी तक बेहद ही पसंद आई है।
यह आपने classic jeep वाली डिजाइन होने के कारण यह thar लोगों के दिलों में अब भी राज कर रही है।
दोस्तों 2015 में Mahindra Thar में फेसलिफ्ट में एक काफी महत्वपूर्ण update देखने को मिला था जो modern dual -tone dashboard लगा हुआ था इसके साथ ही इसमें गाड़ी को लॉक करने के लिए बेहतर ग्लोवबॉक का किया गया था और इसके साथ इसमें AC भी शामिल किया गया था। या इसे यूं कहे कि 2015 के Mahindra Thar में कंफर्टेबल के लिए संस्पेंशन में सुधार किया गया था।
Update और कुछ बातें:
2025 के Mahindra Thar 3 Door के इस नए अपडेटेड वेरिएंट में line up के साथ कई सारे अपडेट देखने को मिले हैं, जो Thar lover’s को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है।
दोस्तों Mahindra Thar एक ऐसा नाम है जिसे आपको बताने की जरूरत नहीं पड़ती है। वर्तमान में महिंद्रा की गाड़ियां बिक्री के मामले में दूसरे स्थान पर है इसका पहला मॉडल 2020 में लाया गया था जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया था। दोस्तों Mahindra ने 2025 में अब तक पूरे देश भर में 2 लाख से अधिक गाड़ियों की बिक्री कर चुका हैं। इसके साथ ही अब Thar ने 3 door Thar का अपडेट लेके आ गया है।
बाहर के संस्पेंशन में क्या-क्या बदलाव:
दोस्तों बात करे इसकी टोन ट्रीटमेंट की तो इसमें इस बार dual-tone ट्रीटमेंट के लिए bumpers में सिल्वर ट्रिम लगाया गया है जो दिखने में काफी ज्यादा आकर्षक दिखने वाला है। लेकिन इसमें ऑयल व्हील का डिजाइन अब भी वही पुराना वाला ही लगा हुआ है जो लोगों को भी काफी अधिक अच्छा लगता है इसमें इस बार इसके लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद है कि इसके आगे अपडेट वर्जन में इसे change कर सकते है।
इसके साथ ही इसमें पार्किंग की सुविधा के लिए इसके पीछे में पार्किंग सेंसर और कैमरा दिया गया है साथ में रियर वॉशर वाइपर जैसी सुविधा भी इसमें दिया गया है।
Mahidra Thar के अंदर के बदलाव:
इसमें सुविधा के लिए नए और अतिरिक्त फ्यूल लीड को खोलने के लिए ड्राइवर सीट के पास ही एक स्विच दिया गया है जिससे फ्यूल टैंक का ढक्कन खोलने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता है। इसमें नए पिलर माउंटेन ग्रैब हैंडल की आने की वजह से अब केबिन के अंदर जाना आसान हो गया है, इस अपडेटेड वर्जन में door panel में पॉवर विंडो स्विच भी दिया गया है जिससे विंडो को खोलने में भी कोई परेशानी नहीं आने वाली है।
इसके साथ ही Mahindra Thar रॉक्स के लिए कुछ-कुछ नए फीचर्स स्टेयरिंग्स व्हील में भी दिए है जैसे साउंड वॉल्यूम कंट्रोल और फोन कॉल पिक करना या कट करने जैसे ऑप्शन शामिल है।इसके साथ ही Mahindra Thar में इस बार 10.25 इंच का fully touch screen यूनिट देखने को मिल रहा है जो इसे काफी ज्यादा यूनिक बनाती है इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स भी शामिल है। टच डिस्प्ले में इस बार एडवेंचर स्टेटस नाम का एक सूट दिखाई देता है जिसके तहत ऊंचाई, बैक एंगल , पिच और view एंगल जैसे बहुत सारे पैरामीटर्स देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही इसमें आर्मरेस्ट में स्लाइडिंग फ्रंट आर्म और रियर में AC वेंट्स भी शामिल है।
मैकेनिकल बदलाव:
Mahindra ने इस बार कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है इसमें अभी भी वही पुराना वाला दमदार इंजन ट्रांसमिशन बरकरार है जिससे गाड़ी को कही भी लेके जाया जा सकता है और साथ में आसानी से ऑफ रोडिंग के लिए भी बेहतरीन है, इसके साथ ही इसके जो पहले के संस्पेंशन सेटअप अभी भी मौजूद है और ड्राइवट्रेन के साथ ही ये विकल्प अब भी मौजूद है।
इसमें 3 प्रकार के इंजन का ऑप्शन देखने को मिलता है जिसमें 1.5 लीटर डीजल और 2.2 लीटर डीजल इंजन उपलब्ध है और साथ में ही Mahidra Thar में 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। इसके साथ बात करे इसके 6 स्पीड MT गियर और 6 स्पीड AT गियर शामिल है।
Mahindra Thar 3 Door mileage:
यह गाड़ी diesel के साथ manual mode में 14 से 15 kmpl और साथ ही automatic mode में 13 kmpl का mileage का कंपनी clam देती है।
और साथ ही petrol engine में यह गाड़ी manual mode में 14.5 से 15.2 kmpl और automatic में यह 10.2 kmpl तक का mileage देती है और यह कंपनी clam करती है।
Mahindra Thar 3 Door की कीमतों की बात करे तो यह उसके वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग है:
2.0लीटर mStallion की कीमत की बात करे तो यह इसके इंजन टाइप में LXT RWD AT की कीमत 13.99 लाख, LXT 4WD MT की कीमत 14.69 लाख और LXT 4WD AT की कीमत 16.25 लाख रुपए रखी गई है।
बात करे इसके डीजल वाली वेरिएंट की तो यह दो प्रकार में आता है जिसमें पहला है D117 CRDe और दूसरा है 2.2 लीटर mHawk के साथ आता है जिसका कीमत Mahindra ने 9 लाख रुपए से लेकर के 17 लाख तक रखी है और यह कीमत उसके वेरिएंट के हिसाब से है।
इसमें और क्या क्या बदलाव हो सकता था:
दोस्तों इतने बड़े बदलाव के बाद भी महिंद्रा इसमें और बदलाव कर सकती थी जैसे कि 3 door की कुछ कमियों को भी ठीक किया जा सकता था, जो अक्सर लोगों की Mahidra Thar को लेकर शिकायतें रहती थी। इसके साथ ही इसमें वेंटिलेटेड सीट को भी शामिल किया जा सकता था और पार्किंग के लिए 360 डिग्री कैमरा भी जोड़ा जा सकता था।