India vs West Indies test series में यशस्वी जयसवाल ने अपना नाम test match में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले क्रिकेटर (बल्लेबाजों) में दर्ज कराया। इसके साथ आपको बता दे कि यह रिकॉर्ड 23 साल की उम्र में दर्ज करने वाले बल्लेबाज का है । इस रिकॉर्ड के top list में सचिन तेंदुलकर जो भारत के साथ साथ पूरी दुनिया में क्रिकेट के भगवान के नाम से जाने जाते है वो भी शामिल है।
Match location और खास बातें:
दोस्तों आपको बता दे कि यह India vs West Indies test series का match नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहा है यहां यह दूसरा मैच हो रहा है। इस test match के पहले ही दिन Yashasvi Jaiswal ने अपने शानदार बल्लेबाजी से एक बहुत ही बेहतरीन शतक पूरा कर लिया, दोस्तों आपको यह भी बता दे कि Yashasvi Jaiswal की यह टेस्ट मैचों की series में 7वाँ शतक बना है। साथ Yashasvi Jaiswal अब 23 साल की उम्र में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हो गए है।
Yashasvi Jaiswal का test series record:
Yashasvi Jaiswal ने 2019 में झारखंड के खिलाफ काफी शानदार बल्लेबाजी करके 154 गेंदों पर 203 रन बनाकर क्रिकेट में सबसे कम उम्र में दोहरे शतक बनाने वाले एक बहुत ही अच्छे बल्लेबाजों में शामिल हुए थे। जिसके जरिए उन्होंने अपने कम उम्र में दोहरे शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था।
आपको बता दे कि Yashasvi Jaiswal ने West Indies के Against अपना test डेब्यू किया था इसके साथ ही इन्होंने west indies के साथ 19 मैचों में भारत का Representation किया है इन सभी मैचों के दौरान यशस्वी ने 36 पारिया खेले है जिसमें से उन्होंने कुल 1798 रन बनाए है जिसकी औसत निकले तो 52.88 है। Yashasvi Jaiswal ने अब तक highest score 214 रन का बनाया हुआ है।
अब तक Yashasvi Jaiswal ने अपने बल्ले से 4 शतक और साथ ही 10 अर्धशतक भी बनाए है।
Test match series में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज:
Sachin Tendulkar:
सचिन तेंदुलकर जो क्रिकेट के भगवान के नाम से काफी ज्यादा जाने वाले पूरे दुनिया में महसूर है, आपको बता दे कि सचिन तेंदुलकर ने इंडिया टीम के लिए सबसे कम 23 साल उम्र में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सबसे पहले बल्लेबाज खिलाड़ी बन गए है। सचिन तेंदुलकर ने test series में 220 की पारियों में उन्होंने 22 शतक जड़ दिए थे।
Virat Kohli:
विराट कोहली भारत के पूर्व कप्तान रह चुके है इन्होंने test series में सबसे कम उम्र के रिकॉर्ड के लिस्ट में अपना नाम दूसरे नंबर पर दर्ज कराया है। दोस्तों बात करे विराट कोहली ने अपने टेस्ट मैचो में कितने शतक लगाए है तो विराट ने अभी तक टेस्ट सीरीज में 119 पारियों में 15 शतक बनाए है। जो इंडिया टीम के लिए दूसरी सबसे बेहतरीन बल्लेबाज में शामिल हुए।
Yashasvi Jaiswal:
यशस्वी जयसवाल अपने दमदार खेलने की स्किल के लिए जाने जाते है, इन्होंने सबसे कम उम्र में test series में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में शामिल किया गया है जिन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से India team के लिए 8 सेंचुरी लगाई है जो 71 innings के साथ है। इसके साथ यशस्वी जयसवाल ने काफी शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए टेस्ट सीरीज मैच में 7 शतक बनाए है। इसके साथ ही इन्होंने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है, इसके साथ जयसवाल ने अपना नाम 23 साल की कम उम्र में सबसे अधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल कर लिया है।
Ravi Shastri:
दोस्तों आपको बता दे कि इस लिस्ट में India team के पूर्व all rounder खिलाड़ी रवि शास्त्री भी शामिल है इन्होंने test मैचों काफी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 110 पारियों में 7 शतक जड़ दिए थे, जिससे इनका नाम भी 23 की उम्र में सबसे अधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ियों में अंकित है।
Shubman Gill:
दोस्तों Shubman Gill को आप सभी काफी अच्छे तरह से जानते होगे 1 day कप्तान और India के test series में शुभमन गिल इस लिस्ट पर पांचवे नंबर पर शामिल है।
Shubman Gill ने सबसे कम उम्र के बल्लेबाजों के साथ अपनी काफी अच्छी जगह बना ली है आपको बता दे कि शुभमन गिल ने 23 की उम्र में ही 73 पारियों में 7 शतक जड़ दिए थे। इन्होंने काफी कम परियों में 7 शतक लगाए है। जिसकी वजह से इनका नाम 23 की कम उम्र में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में शामिल क्या गया है।
Yashasvi Jaiswal की खास बातें:
India team के opening के साथ ही test series के superstar Yashasvi Jaiswal ने west indies के against पहले ही दिन रनों और रिकॉर्ड्स की लंबी कतार लगा दी है, इसके साथ यशस्वी ने काफी शानदार 150 रन बनाकर cricket की history में जिन्होंने काफी अधिक शानदार रिकॉर्ड रखा है Bradman, Sunil Gavaskar, Sachin Tendulkar, Virat Kohli, Virender Sehwag, Graeme Smith and Javed Miandad जैसे बड़े Giants खिलाड़ियों का भी रिकॉर्ड इन्होंने तोड़ दिया है।
आपको बता दे कि Yashasvi Jaiswal ने अरुण जेटली स्टेडियम में अपने पूरे करियर का 5वां सबसे ज्यादा 150 से भी ज्यादा रनों का रिकॉर्ड अपना नाम दर्ज कर लिया है।
Yashasvi Jaiswal ने, अभी तक जिन खिलाड़ियों ने 4-4 बार 150 रन बनाने वाले दिग्गज खिलाड़ियों को जैसे Schin Tendulkar, Smith and Miandad पीछे छोड़कर अपना नाम यह रिकॉर्ड कर लिया है। इसके साथ ही वो सबसे कम उम्र में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो गए है।
देखे पहले दिन India team की performance:
India team के Captain Shubman Gill ने टॉस को जीतकर भारतीय खिलाड़ियों को पहले बल्लेबाजी करने का बड़ा फैसला लिया है। जिसमें match को शुरुआत करने के लिए सबसे पहले Yashasvi Jaiswal और KL Rahul मैदान में दिखाई दिए थे, इसके साथ ही दोनों की साझेदारी में 58 रन बना पाए।
जिसके साथ ही KL Rahul ने मात्र 38 रन बनाकर out हो गए जिसमें Rahul ने 5 चौके और 1 शानदार छक्का जड़ दिया।
इसके साथ ही Yashasvi Jaiswal 173 पर और Shubman Gill 20 रन पर क्रीज पर मौजूद थे, इसके साथ ही India team 2 विकेट के भारी नुकसान के साथ 318 रनों पर मौजूद थे।